Reliance Jio का दिवाली ऑफर, घर बैठे किसी को भी बेहद सस्ते में गिफ्ट करें ये 4G फोन

 

  • नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) - 
    Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए हमेशा बेस्ट ऑफर लाता रहता है जिससे की यूजर्स को काफी फायदो हो। इसी कड़ी में कंपनी इस बार Jio Phone पर दिवाली ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने रविवार को घोषणा की है कि दिवाली के अवसर पर जियो फोन को 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर में जियो फोन को आप अपने लिए भी खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप इसे किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह दिवाली ऑफर में आपको 808 रुपये में मिलेगा। गिफ्ट किए जाने वाले जियो फोन ऐड ऑन बेनिफिट्स के साथ आते हैं। बता दें कि ये बेनिफिटेस कंपनी केवल गिफ्ट किए जाने वाले जियो फोन पर ही दे रही है।

मिल रहे हैं ये चार ऑफर
इस फेस्टिव सीजन में जियो फोन पर चार स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं जिनकी कीमत 2000 रुपये तक है। 808 रुपये में मिलने वाले जियो फोन में डिवाइस की कीमत 699 रुपये है और इसके साथ ग्राहकों को एक महीने का रिचार्ज मिलता है। 1006 रुपये वाली स्कीम में जियो फोन के साथ तीन महीने का रिचार्ज ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 1501 रुपये में जियो फोन के साथ 8 महीने का रिचार्ज मिलेगा है। 1,996 रुपये वाली डील में जियो फोन के साथ 13 महीने का रिचार्ज ऑफर किया जा रहा है। इन सभी पैक्स के साथ कंपनी 10 रुपये का IUC वाउचर भी दे रही है।

कैसे गिफ्ट करें जियो फोन
अब आइए जानते हैं कि कैसे आप सिर्फ 3 स्टेप में किसी को भी JioPhone गिफ्ट कर सकते हैं। सबसे पहले जियो की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। यहां दिए गए 'Gift Jio Phone' ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको गिफ्ट नाउ का एक बैनर दिखेगा। उस पर क्लिक करें। इन प्रक्रिया को करने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

Top Post Ad

Advertisement

Below Post Article Ads

Advertisement