29 सितंबर 2016
पाकिस्तान के साथ लगी नियंत्रण रेखा के पास चरमपंथी ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की खबर के बाद शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
भारत और पाकिस्तान के शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ़्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा, "ये स्ट्राइक्स बुधवार रात को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी अड्डों पर की गईं, जब ये पक्की जानकारी मिली कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर जमा हो रहे हैं."
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूट गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी 1.75 प्रतिशत की गिरावट रही.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा.
उधर, कराची के शेयर बाज़ारों में भी इस खबर का असर दिखा और बाज़ारों में गिरावट का रुख रहा.
केएसई 100 में 125 अंकों से अधिक की गिरावट रही.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)